सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर शिव कांवड़ सेवा संघ द्वारा कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत बुधवार को "बर्तन बैंक" की स्थापना की गई, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष बंसल और महापौर डॉ. अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संघ संजोयक दिनेश सेठी ने बताया कि इस बर्तन बैंक के माध्यम से शिवभक्तों को यात्रा के दौरान प्लास्टिक की थाली, ग्लास व चम्मच की जगह स्टील के बर्तन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य कांवड़ मार्ग को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे जनसहयोगी अभियानों को हरसंभव समर्थन देगा। वहीं, मेयर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और यह बर्तन बैंक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शि...