बदायूं, जून 30 -- बदायूं। 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। पहला सावन का सोमवार 14 जुलाई को है इसलिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जनपद में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। जनपद को जोन और सेक्टर में बांट दिया है। मजिस्ट्रेट अफसरों को तैनात किया है और ड्यूटी लगाई जा रही है। मजिस्ट्रेट अफसरों के साथ-साथ पुलिस फोर्स भी लगाये जायेगी। जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी जा रही है। कांवड़ियों को प्रशासन की तैयारियों के अनुसार सुरक्षित महौल मिलेगा। जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम अवनीश कुमार राय ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्णय लिया है और प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम के द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारियों को मुताबिक 14 स्थानों पर तीन पालियों में 42 स्टेटिक, 05 जोन ...