सहारनपुर, जुलाई 10 -- नानौता नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बुधवार की शाम दलबल के साथ पहुंचे ईओ कमलाकांत राजवंशी तथा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने अतिक्रमण करने वालों को चेताते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार, फिरोज आलम, एसआई धीरज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...