फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर आकर युवक से मारपीट की तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुहाग नगर सेक्टर नंबर चार निवासी शिवम जादौन पुत्र रामसेवक जादौन का कहना है कि वह 20 जुलाई की शाम को कांवड़ लेकर आ रहा था। कांवड़ यात्रा के दौरान ही कोटला फरिहा मार्ग पर धीरज से विवाद हो गया। हालांकि बाद में विवाद वहीं पर शांत हो गया, लेकन आरोपी धीरज 21 जुलाई की दोपहर ढाई बजे अपने साथी राहुल पुत्र पूरन पोरवाल एवं भोला पुत्र मुनीम निवासी रामनगर को लेकर घर पर आया तथा घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। जब शिवम घर से बाहर आया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी एवं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुल...