रुडकी, जुलाई 3 -- तेल कंपनियों का दावा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रसोई गैस की किल्लत को दूर करने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं, लेकिन यदि पुलिस ने गैस की गाड़ियों को रोका तो निश्चित रूप से लोगों को रसोई गैस की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में तेल कंपनी ने खाद्य आयुक्त और डीजीपी को पत्र भेजकर पुलिस और शासन से सहयोग करने की अपील की है। कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश से लेकर पूरे गढ़वाल मंडल में रसोई गैस का संकट खड़ा हो जाता है। वजह ये है कि कांवड़ यात्रा शुरू होते ही पुलिस प्रशासन हरिद्वार से जुड़े सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर देती है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अब तक हरिद्वार लंढ़ौरा प्लांट से प्रतिदिन करीब 45 गाड़ी गैस की लोड की जाती रही है, लेकिन कावंड़ यात्रा को देखते हुए...