देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। कांवड़ यात्रा के दौरान रूट के दुकानदारों को नाम पट्टिका, लाइसेंस और पहचान पत्र की अनिवार्यता संबंधी सरकार के आदेश की कांग्रेस ने आलोचना की है। पार्टी ने इसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले वर्ष उत्तरप्रदेश सरकार ने इसी प्रकार का आदेश जारी किया था। इस पार सर्वोच्च न्यायालय की ओर से उत्तरप्रदेश सरकार को फटकार लगाने के साथ आदेश पर रोक लगा दी थी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि देश में और भाजपा शासित राज्यों में जन सरोकारों पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। बेरोजगारी से लेकर महंगाई और ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए समय-समय पर भाजपा सरकारें यही हथकंडा अपनाती हैं। लेकिन अब, देश की जनता इनक...