गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को कांवड़ यात्रा मार्ग के किनारे के दुकानों की जांच की। उन्होंने दुकानदारों से लाइसेंस नंबर लेकर दुकान के सामने स्टीकर चस्पा किया, जिस पर लगे स्कैनर के माध्यम से दुकानदार के बारे में जानकारी ली जा सकेगी। बड़हलगंज में सरयू नदी से जल भरकर कांवड़िए पैदल आते हैं और भौवापार के मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी एवं कमल नारायण ने मुंजेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र में दुकानों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...