हाथरस, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा के रुट को चार जोनल, 26 सेक्टर में बांटा - 31 इंस्पेक्टों सहित 750 पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रा के रूट पर सुरक्षा के लिए लगाया हाथरस। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की तैयारीर की है। तभी तो कांवड़ यात्रा को पांच रूटों में बांटा गया है। वहीं चार जोनल, 26 सेक्टर में बांट की 31 इंस्पेक्टरों सहित 750 पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रा के रूट पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है। शुक्रवार से प्रारम्भ हो रहे सावन के महीने के दौरान कांवड यात्रा को सकुशल कराए जाने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तैयारियों संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के सम्पूर्ण रुट को पांच रुटों में बांटा गया है। कांवड़ पथ पर वाहनों के लिए रुट डायवर्जन किया गया है। -- ये रहेगी रुट...