मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा से मुजफ्फरनगर में बंद हुए मार्ग के कारण डीएम ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे हैं। मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी बोर्ड के स्कूल जिले में बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने यह अवकाश कांवड़ में रास्ते बंद होने की समस्या से आवाजाही बाधित होने व कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की डीएम ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। शिवरात्रि के अगले दिन गुरुवार तय समय पर कक्षाएं चलेंगी। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने भी सभी परिषदीय स्कूलो ...