हापुड़, जुलाई 15 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपकर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी कराने की मांग उठाई है। सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने सदर विधायक विजयपाल आढती को अवगत कराया है कि भारतीय पचांग के अनुसार पवित्र श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है। पवित्र श्रावण मास के चलते जनपद में सभी हाईवे एवं शहर के अन्य सभी मार्गों पर श्रद्धालु कांव़ड़ियों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है। पवित्र श्रावण मास के दौरान विगत में भी परिषदीय विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया जाता रहा है। विभिन्न जनपदों में जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाता रहा है। जनपद हापुड़ में गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, बुलन्दशहर से शिक्षक अपने तैनाती विद्यालय...