मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। कांवड़ यात्रा के बाद गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग की दायीं पटरी का निर्माण कार्य तेज हो गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद शासन ने गंगनहर कांवड़ मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण के लिए 627 करोड़ पांच लाख 29 हजार रुपये जारी कर दिए हैं। दायीं पटरी का निर्माण मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद जिले में होगा। इसका लाभ अगले वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान मिलने की संभावना है। प्रदेश सरकार की ओर से गत दिनों कैबिनेट बैठक में गंगनहर कांवड़ मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके साथ ही शासन की ओर से पीडब्लूडी को पत्र जारी कर इस पटरी के निर्माण के लिए 627 करोड़ पांच लाख 29 हजार की वित्तीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद जिले में कुल 111.940 किलोमीटर दायीं पटरी का निर्माण होगा। मुजफ्...