मेरठ, जुलाई 2 -- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। दुर्भाग्यवश कुछ लोग इस पवित्र अवसर को नफरत और विभाजन का हथियार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस तरह की गतिविधियों का विरोध करती है और समाज में सौहार्द्र बनाए रखने की अपील करती है। उन्होंने कहा कि मेरठ-मुजफ्फरनगर में कुछ संगठनों द्वारा कांवड़ यात्रा से पहले पहचान अभियान के नाम पर ढाबे, ठेलों और छोटे व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। धार्मिक पहचान कर वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...