बुलंदशहर, जुलाई 8 -- श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा हर घंटे पर रेंज मुख्यालय पर अपडेट दिया जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम और यूपी-112 भी कंट्रोल रूम से संपर्क में रहेंगे। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आरटी सेटों को चेक कर सुदृढ़ संचार व्यवस्था बनाई जाए। थानों का कंट्रोल रूम से सीधा संचार संपर्क कांवड़ यात्रा के दौरान किया गया है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम व यूपी 112 का कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क रहेगा। किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर जोनल, सेक्टर, चौकी का फोर्स, कांवड़ मोबाईल, क्यूआरटी और एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था की जाए। वहीं, जिला पुलिस के अनुसार कांवड़ यात्रा क...