पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। सावन माह प्रारंभ होने और कांवड़ यात्रा को लेकर सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने को लेकर सभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर जानकारी ली गई। सदर कोतवाली में आयोजित बैठक में एएसपी विक्रम दहिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा निर्धारित मार्गों से ही निकाली जाए। कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान किसी प्रकार के ऐसे नारे न लगाए जाएं,जिससे दूसरे समुदाय की भावना आहत हो। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तत्काल पुलिस से संपर्क किया जाए ताकि पुलिस समय रहते कांवड़ियों की समस्या का समाधान कर सके। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने कहा कि कांवड़ियों के मार्ग अथवा मंदिरों के रास्तों और आसपास सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कराई जाएगी। इसके अलावा सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं के संबंध में भ...