बिजनौर, जून 28 -- अफजलगढ़। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। आगामी 23 जुलाई को शिवरात्रि के चलते 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश के चलते जसपुर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र में गांव भूतपुरी में बनैली नदी के पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की दिशा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसों की आशंका के चलते शनिवार को लोनिवि के जेई ज्ञान सिंह की मौजूदगी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पुल के छोर पर हाईट गेज लगाए गए। बताते चलें कि कांवड़ यात्रा 11 जुलाई को शुरू होगी तथा 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन जला...