मेरठ, जुलाई 11 -- आज सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा जोर पकड़ेगी। इसे लेकर मेरठ और आसपास के जिलों में भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। कांवड़ियों की सुविधाओं का हर संभव तरीके से ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के अनुरूप तैयारी की जा रही है। कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों को पर्दे से ढक देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। सात दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले 119 शराब दुकानों को पर्दे से ढककर संचालित कराया जाएगा। शराब के ठेकों और उनके आसपास लगे साइन बोर्ड को ढकना होगा। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने डीएम के आदेश के बाद विभागीय अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। कहा कि शराब की द...