सहारनपुर, अगस्त 7 -- अपने पूर्ण मनोयोग से कृतव्य का पालन करते हुए सुरक्षा सेवा व आस्था की भावना से प्रतिष्ठित कांवड़ यात्रा /श्रावण शिवरात्रि पर्व सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार थाना नानौता पहुंचकर गंगोह क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसएसआई जितेंद्र कुमार तेवतिया, एसआई धीरज सिंह, आकाश कुमार, जयवीर सिंह, लोकेश कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार, अनुज कुमार व महिला पुलिस कर्मियों सहित समस्त पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...