पीलीभीत, जून 25 -- कांवड़ यात्राओं के दौरान शहर के टूटे पड़े मार्गों की मरम्मत कराए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम देवेंद्र सिंह और परमेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि सीमापार नेपाल में चल रहे वैध कैसिनो अब उप्र के सीमावर्ती जिलों के युवाओं के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। सावन माह शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त दिख रही हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इन दोनों ही मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए जल्द हस्तक्षेप की मांग की है। नेपाल के कैसिनो में जुए और सट्टेबाजी को लेकर निगरानी हो। सावन माह जैसे पवित्र अवसर को लेकर भी संगठन ने जिले की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए है...