संभल, फरवरी 23 -- संभल। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दिया गया है। इसके चलते मुख्य चौराहों और सड़कों पर वाहनों की कतारें लगने लगी हैं। यातायात पुलिस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगातार मशक्कत कर रही है। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष मार्ग परिवर्तन किए हैं, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, डायवर्जन के कारण आम जनता को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधिकारी लोगों से संयम बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...