हापुड़, जुलाई 13 -- सावन के पहले सोमवार के साथ कांवड़ यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। इसी के चलते गढ़ से अमरोहा जाने वाले नेशनल हाईवे को वन-वे कर दिया गया है, जिससे एक साइड पूरी तरह कांवडिय़ों के लिए आरक्षित कर दी गई है। इस व्यवस्था से जहां कांवडिय़ों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा का लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज की बसों को अब बुलंदशहर की ओर से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि न केवल सफर लंबा हो गया है, बल्कि समय भी ज्यादा लग रहा है। स्थानीय निवासी और बस यात्री राकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें गढ़...