सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में आगामी 4 से 6 अगस्त तक आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए जिला एवं मंडल स्तरीय ट्रायल्स की तिथि में बदलाव किया गया है। पूर्व निर्धारित तिथि 21 जुलाई को सहारनपुर के डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल्स प्रस्तावित थे, लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते जिले से मंडल में आने वाले खिलाड़ियों को आवागमन में कठिनाई को देखते हुए अब ये ट्रायल्स 26 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और इसके पश्चात मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...