बुलंदशहर, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। सिकंदराबाद स्थित लुहारली टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में रविवार से अचानक इजाफा देखा गया। सामान्य दिनों में जहां औसतन 28 हजार वाहन प्रतिदिन इस टोल प्लाजा से गुजरते थे, वहीं रविवार से यह आंकड़ा बढ़कर 32 हजार के करीब पहुंच गया है। टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि श्रावण मास की कावड़ यात्रा के चलते हाईवे पर वाहनों की संख्या में यह वृद्धि देखी जा रही है। रविवार से टोल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में करीब पांच हजार का इजाफा हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बड़ी और निजी गाड़िया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ते यातायात को देखते हुए टोल प्लाजा पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि वाहनों की आवाजा...