बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा के चलते आगामी तीन दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा। यातायात पुलिस ने जाम मुक्त संचालन और कांवड़ियों, श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों की सुगमता के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसके चलते 24 फरवरी की सुबह 7 बजे से 26 फरवरी की रात 10 बजे तक कई मार्गों पर भारी एवं हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा। यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के लिए जारी रूट डायवर्जन प्लान ------------------------ - दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुंआ(गाजियाबाद), दादरी व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकंदराबाद, भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलंदशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा गंगा बैराजपुल (चौकी गंगा बैराज, गुन्नौर) बवराला, संभल होते हुये ...