मेरठ, जुलाई 22 -- कांवड़ यात्रा के कारण कई प्रमुख मार्गों को बंद किए जाने से प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट, उद्योगपुरम और दिल्ली रोड स्थित अन्य सभी औद्योगिक संस्थानों में सन्नाटा पसर गया है। ट्रकों की आवाजाही बंद है और उद्योगों में उत्पादन लगभग ठप हो चुका है। हालात यह हैं कि कई उद्यमी व्यापारिक कार्यों या पारिवारिक अवकाश के लिए शहर से बाहर निकल गए हैं। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष निपुण जैन का कहना है कि उद्योगपति कांवड़ यात्रा की आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन हो रहे आर्थिक नुकसान की कोई गणना प्रशासन या सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जो ग्राहक मेरठ से नियमित रूप से माल व मशीनें खरीदते थे, उनमें से लगभग 80 फीसदी ग्रा...