रिषिकेष, जून 26 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को प्रशासन जुट गया है। विभागीय अधिकारियों को यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र जुटा लेने के निर्देश एडीएम ने दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अस्थायी इंतजामों पर खर्च का एस्टीमेट तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सकुशल यात्रा संपन्न कराने के लिए ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र को एडीएम ने चार जोन और नौ सेक्टरों में बांट दिया है। गुरुवार शाम एडीएम जय भारत सिंह ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में विभागीय अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के इंतजामों को लेकर चर्चा की। कहा कि इस साल कांवड़ यात्राकाल 11 से 23 जुलाई तक होगा, जिसमें महाशिवरात्रि काफी अहम है। उन्होंने बताया कि लाखों की तादाद में कांवड़ियों के ऋषिकेश से होते हुए नीलकंठ पहुंचने की संभावना है, जिसके मद्...