बिजनौर, जुलाई 12 -- अफजलगढ़। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। कांवड़ यात्रा मार्गों पर कांवड़ियों को सुरक्षा मुहैय्या कराने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षित कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कवायद के तहत कांवड़ यात्रा मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही बाधित कर रूट डायवर्ट किए गए हैं। कांवड यात्रा को सुरक्षित तथा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यातायात खासकर भारी वाहनों को कावंड़ यात्रा मार्गों की विपरीत दिशा में संचालित किया जा रहा है। एक तरफा यातायात संचालन के लिए कावंड़ यात्रा मार्गों पर बेरीकेट लगाए गए हैं। गुलदार बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण भूतपुरी-जसपुर मार्ग पर सड़क किनारे मौजूद झडियों की सफाई की जा रही है। दूसरी ओर कांवड़ियों को सतर्क करने के लिए वन दरोगा मजरूल हसन, मो...