मेरठ, जून 29 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को पुख्ता कराने के लिए एडीजी मेरठ जोन और डीआईजी रेंज शनिवार को अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग पर निरीक्षण को निकले। पांच घंटे मैराथन सर्वे किया। एडीजी ने 4 कंट्रोल रूम बनाने, सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने और सभी कैमरों की अफसरों के मोबाइल-टेबलेट पर ऑनलाइन देखने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। रास्तों पर साइन बोर्ड लगाने और जगह-जगह पुलिस बूथ बनाने का आदेश दिया। व्यवस्था की जा रही है ड्यूटी स्थल के आसपास पुलिसकर्मियों के रुकने की व्यवस्था की जाए। डायवर्जन पर पर्याप्त फोर्स रखने और विभागों से समन्वय बनाने को कहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने शनिवार दोपहर मोदीपुरम से गाजियाबाद और शहर के अंदर सड़कों पर भ्रमण...