सहारनपुर, जुलाई 28 -- सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सोमवार को प्रवेश प्रक्रिया का पहला दिन रहा। विभिन्न कॉलेजों में सुबह से ही छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी। विद्यार्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों जैसे अंकपत्र, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ कॉलेज पहुंचे। प्रवेश के लिए छात्रों को सबसे पहले कॉलेज की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रॉस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक भरना पड़ा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और फिर फीस जमा कराकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया। कुछ कॉलेजों में छात्रों को लंबी कतारों में लगना पड़ा, वहीं कई संस्थानों ने समुचित व्यवस्था के चलते प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया। कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों और अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए गए, जिससे उन्हें...