सहारनपुर, जुलाई 5 -- सहारनपुर देहात कोतवाली स्थित बेहट रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कांवड़ यात्रा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सावन मास में सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों ने भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। संजय वालिया, विशाल वालिया, शिवम गोयल, विशाल पुंडीर, राहुल सैनी, आशीष सैनी, रोहित गुप्ता, कार्तिक चौहान, ऋषभ शुक्ला, प्रधान सुभाष, अतुल वालिया, राजेश कश्यप, डॉ. भरत सिंह, प्रधान जावेद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...