अमरोहा, जुलाई 14 -- सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। कांवड़ियों पर हमला करने का खतरा भी बना रहता है। इसे लेकर पालिका प्रशासन के जिम्मेदार अफसर भी गंभीर नहीं हैं। शहर में छुट्टा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। घायल अवस्था में भी कई पशु घूमते दिखाई दे रहे हैं। गली मोहल्लों व मुख्य मार्गों पर पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं सावन माह में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में भी छुट्टा पशु बाधा डाल रहे हैं। इस बावत नगर पालिका ईओ ललित कुमार आर्य ने बताया कि शहर में छुट्टा पशुओं के घूमते हुए मिलने पर उन्हें पकड़ कर गोशाला भिजवाने का निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...