मेरठ, जून 10 -- भले ही कांवड़ यात्रा में एक महीने से अधिक का समय हो लेकिन प्रशासन ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है। डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह ने कांवड़ को लेकर संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब की है। सभी विभागों को डीएम ने कांवड़ मार्ग का जल्द से जल्द जायजा लेने को कहा है। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी विभाग एक सप्ताह में जायजा लें। कांवड़ को लेकर सोमवार की शाम को डीएम डा.विजय कुमार सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने विकास भवन में सभी विभागों की बैठक ली। डीएम ने सभी विभागों से कहा कि इस बार 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। 23 जुलाई को शिवरात्रि पर जलाभिषेक होगा। ऐसे में एक सप्ताह में सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में कांवड़ मार्ग, शिविर स्थल और विभागीय कार्यों का जायजा लें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कराएं। डीएम ने कहा ...