बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सावन आने को है। कांवड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बम-बम भोले का जयघोष करते व कंधे पर कांवड़ लिए शिवभक्तों को यहां की खुदी सड़कें परेशान करेंगी। राह के गड्ढे व रोड़े उनकी परीक्षा लेंगे। भीषण गर्मी में धूल के गुबार और रोड किनारे अतिक्रमण भी बाधक बनेंगे। शासन ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले गड्ढायुक्त सड़कों को 30 जून तक गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि देखा जाए तो सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 6 दिन का समय नाकाफी है। शहर के तमाम लोग बदायूं के कछला घाट से गंगाजल लेकर यहां शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। शहर आने वाला प्रमुख मार्ग बरेली-बदायूं रोड है। यहां भी कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। बदायूं रोड के किनारे अवैध रूप से रेता-बजरी बेचने वालों ने सड़क पर ही अतिक्रमण कर रखा है। रेता-बजरी ...