शामली, जुलाई 8 -- इस वर्ष कांवड यात्रा की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है जो कि 24 जुलाई को श्रावण माह की शिवरात्रि पर सम्पन्न होगी। श्रावण माह भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही लाभदायी माना जाता है। श्रावण में ही कांवड यात्रा का आयोजन होता है और यह यात्रा एक मेले की तरह से आयोजित की जाती है जो कि पूरे सौहार्दपूर्ण व भक्तीपूर्ण व भोले बाबा के भजनों के साथ, कांवडिये नाचते गाते हुए अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करते है। शिवभक्त के कांवड में गंगा जल भरकर लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निकाय तक जुट गए है। जिसके लिए सडकों, हाईवों, चौराहों की साफ सफाई के साथ साथ गडढामुक्त करने का कार्य तेज से शुरू कर दिया गया। शहर के कैराना रोड पर कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर पालिका पर...