मुरादाबाद, जुलाई 28 -- कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां की हैं। सोमवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बुध बाजार, डिप्टीगंज, स्टेशन रोड, जीएमडी रोड, बाजार गंज, टाउनहाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कमियां मिलीं जिन्हें दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल सही कराया जाए। निर्देश दिए कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के लिए संबंधित इलाकों में अधिकारी निकलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...