मेरठ, जुलाई 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा रूट का सर्वेक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बिजनौर जाने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा मार्ग के हवाई सर्वेक्षण के बाद वह हेलीकॉप्टर से नगीना क्षेत्र के गांव हुरनंगला पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार हिंडन से बिजनौर की हवाई यात्रा के दौरान ही मुख्यमंत्री ने कांवड़ मार्ग को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण को लेकर मेरठ, गाजियाबाद, मुज...