बुलंदशहर, जून 14 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए बुलंदशहर पहुंचकर जिला पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया। डीआईजी ने पुलिस लाइन में बैठक कर स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार दोपहर डीआईजी कलानिधि नैथानी थाना गुलावठी में थाना दिवस के बाद बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात डीआईजी ने एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था एवं आगामी कांवड़ यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों द्वारा गंगा सहित विभिन्न नदियों एवं सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों और शिवालयों में जलाभ...