हापुड़, जुलाई 9 -- सावन माह के आगमन के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। गंगा तट ब्रजघाट इन दिनों श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगता जा रहा है। हर ओर हर-हर महादेव की गूंज और शिवभक्तों की आस्था से माहौल भक्तिमय हो चला है। गंगाजल लेने के लिए आने वाले कांवडिय़ों की सुविधा के लिए प्रशासन के साथ-साथ व्यापारी, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय लोग भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। ब्रजघाट की गलियों में अब दुकानों पर कांवड़ यात्रा से जुड़ी सामग्री जैसे जल की कैन, केसरिया अंगौछे, तिरंगे पटके, धार्मिक झंडे, रुद्राक्ष की मालाएं, डमरू, घंटी और भगवान शिव की तस्वीरें सजने लगी हैं। युवा स्वयंसेवकों की टोली सफाई, सजावट और सेवा कार्यों में जुट गई है। सडक़ किनारे लगी दुकानों पर सज्जा सजावट का सामान और जय शिव शंकर के नारे श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे...