मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। 10 जुलाई की रात्रि से कांवड़ गंगनहर पटरी को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 14 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाइवे को वन वे कर दिया जाएगा। वहीं 19 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाईवे को पूर्णतय बंद कर दिया जाएगा। 14 जुलाई से ही पानीपत-खटीमा मार्ग पर जाने वाले वाहन वाया चरथावल होकर चलेंगे। -गंगनहर पटरी को किया जाएगा बंद कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 10 जुलाई की रात्रि से गंगनहर पटरी को 23 जुलाई तक पूर्णतय प्रतिबंधित किया जाएगा। इस मार्ग पर किसी तरह का कोई वाहन चलने नहीं दिया जाएगा। गंगनहर पटरी पर कटों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। - 14 जुलाई से नेशनल हाईवे किया जाएगा वन-वे 14 जुलाई की रात्रि से नेशनल हाईवे को वन वे कर दिया ज...