मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा करोड़ों करोड़ लोगों की आस्था का विषाय है। इसका सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए। समाजवादी पार्टी कांवड़ यात्रा के नाम पर राजनीतक न करे। यह बात शनिवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सौहार्द्र बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। कांवड़ यात्रा देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था से जुड़ा विषय है। बड़ी संख्या में लोग जल लेकर शिवालयों पर चढ़ाते हैं। यह सरकार के एजेंडे में शामिल है। निश्चित रूप से जो हमारी आस्था और परम्परा है, विरासत है सरकार उसे लेकर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। जिससे लोग कांवड़ यात्रा शांति पूर्वक पूरी कर सकें।...