हापुड़, जून 27 -- कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर गढ़ कोतवाली में बृहस्पतिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ने की। जिसमें गढ़, बहादुरगढ़ और सिंभावली थानों के प्रभारी निरीक्षकों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, व्यापारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने सभी से आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाए और सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मार्गों की साफ-सफाई, विद्युत ...