बदायूं, जून 23 -- दहगवां। आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना जरीफनगर परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने की। कहा, सभी पर्व और त्योहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाए जाएं। किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ताजिया की ऊंचाई सीमित रखने और उसे परंपरागत रूट से ही निकालने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र से आए सभी संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों का आभार भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...