टिहरी, जुलाई 9 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में चंबा पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चारधाम, कांवड़ यात्रा सहित पंचायत चुनाव और प्राकृतिक आपदाओं की सम्भावनाओं को देखते हुए 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए। बुधवार को चंबा में आयोजित गोष्ठी में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और उचित निराकरण का भरोसा दिया। पंचायत चुनाव के मध्यनजर सभी थाना प्रभारियों को निर्वाचन को प्रभावित करने वाली राजनीतिक गतिविधि पर पैनी नजर रखने और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपादित करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरी से समन्वय बनाएं और उन्हें नियमित रूप से बंद घरों की निगरानी करने के साथ ही कोई भी घटना होने पर तत्काल थाने पर सूचित करने को कहा जाए। फोरेंसिक यूनिट प्रभारी एसआई हेमलता ने फोरेंसिक टीम के ...