सुल्तानपुर, जुलाई 27 -- यूपी के सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने कांवड़ यात्रा और देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने टीचर को मंदिर में ले जाकर माफी मंगवाई। उधर, इस मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। ये मामला धनपतगंज ब्लॉक के उच्च कंपोजिट विद्यालय समरथापुर का है। यहां तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश ने मां दुर्गा माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिक्षक की इस हरकत की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नाराज लोगों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। जिसके बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बताया जाता है विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कांवड़ यात्रा और भंडारे में शामिल होने के लिए शिक्षक से छुट्टी मांगने गई। इस पर शिक्षक छात्राओं पर भ...