बुलंदशहर, जुलाई 18 -- सावन मास की कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन के भीतर बुलंदशहर डिपो की कुल 42 बसों में सवार होकर कांवड़ियां हरिद्वार की ओर रवाना हुए हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही। जैसे ही बस में सीट फुल हो रही है, वैसे ही कांवड़ियों के लिए दूसरी बस लगा दी जा रही है। महाशिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को है। इस दिन कांवड़ियों के साथ-साथ श्रद्धालु अपने आराध्य देव भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। सावन मास के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी अब अपने चरम पर पहुंच रही है। दूर-दराज के क्षेत्रों के कांवड़ियों का सड़क पर निकलने का सिलसिला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कांवड़ियों को हरिद्वार पहुंचाने के लिए परिवहन निगम...