अमरोहा, जुलाई 10 -- 11 जुलाई से शुरू हो रही सावन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी तैयारियों को जल्द पूरा किया जा रहा है। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले को चार सुपर जोन, 12 जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है। जोन, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सभी की दो-दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य रूप से जलाभिषेक वाले मंदिरों को चिह्नित कर लिया गया है। यहां पर ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार से सावन कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। पूरे महीने चलने वाली कांवड़ यात्रा में हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर करीब छह लाख शिवभक्त गंतव्य की ओर लौटेंगे। अमरोहा के साथ ही बरेली, संभल, मुरादाबाद, रामपुर समेत आसपास अन्य ...