हापुड़, जुलाई 7 -- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ और अमरोहा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर साझा रणनीति तैयार कर ली है। सोमवार को हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह और अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने ब्रजघाट गंगानगरी में पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग, गंगा घाट और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिससे सीमा पर वाहनों के साथ साथ कांवडिय़ों के आवागमन में परेशानी न हो पाए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से भारी वाहनों का हाईवे पर संचालन पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा, ताकि कांवड़ियों की यात्रा बाधित न हो। हाईवे पर पैदल चल रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी...