बिजनौर, फरवरी 18 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कोटा वाली नदी से लेकर मोटा महादेव बाईपास मार्ग तक नेशनल हाईवे को वन-वे कर दिया गया है, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है। प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से हाईवे पर वनवे लागू कर दिया है जिसके कारण नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहन कोटा वाली नदी तक हाईवे की दूसरी साइड पर नहीं जा सकते, वहीं हरिद्वार से आने वाले वाहन मोटा महादेव बाईपास मार्ग तक हाईवे के दूसरी ओर नहीं जा सकते। छोटे वाहनों और मोटरसाइकिलों के लिए भी मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। गन्ना किसानों को भी हो रही दिक्कते इस व्यवस्था से गन्ना किसानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है...