कौशाम्बी, जुलाई 10 -- कांवर यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का जिले की पुलिस ने फूलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। मिश्रित (हिंदू-मुस्लिम) आबादी वाले संवेदनशील 33 रूटों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। कांवरियों के सभी आवागमन मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों के समीप भी खास सतर्कता बरतने की योजना है। रूट डायवर्जन के साथ अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए मांस की दुकानें बंद करा दी जाएंगी। एसपी ने सभी थानेदारों को अमन में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। चेतावनी दी है कि मनमानी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भगवान शिव का अति प्रिय श्रावण मास शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। पुलिस विभाग ने कुल 35 शिव मंदिर चिह्नित किए हैं। वैसे तो सभी मंदिरों में होमगार्ड के साथ सिपाहियों व महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रमुख...