मुरादाबाद, जून 14 -- कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांठ रोड पर नगर निगम शिव भक्तों के ठहरने के लिए भव्य शेड बनाने जा रहा है। इसमें एक साथ भोले भक्त आराम कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें जरूरी सुविधाएं भी एक स्थान पर मिल सकेंगी। इससे उन्हें किसी भी परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि जगह मिलते ही शेड का निर्माण शुरू कराया जाएगा। यात्रा के दौरान यह शेड कांवड़ियों को धूप, बारिश और थकान से राहत देगा। उनके बैठने, जलपान और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं की व्यवस्था भी यहां की जाएगी। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद भी इस शेड का इस्तेमाल हो सकेगा। निगम की योजना के अनुसार कांवड़ यात्रा के बाद इस शेड को सब्जी, फल और रेहड़ी-पटरी वालों को अस्थायी बाजार के रूप में उपलब्ध कर...