बुलंदशहर, जुलाई 17 -- कंधों पर सजी कलश कांवड़, दिल में शिव के प्रति अगाध आस्था और जुवां पर भोले की बम का जयघोष करते हुए गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे शिव भक्तों से छोटी काशी भक्ति में रंगी हुई है। शिवरात्रि पर भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त छोटी काशी से कांवड़ लेकर रिमझिम बारिश में शिवालयों की ओर कूच कर रहे हैं। इस बार युवा शिव भक्तों में कलश कांवड़ का अत्यधिक प्रचलन बड़ा है। कलश कांवड़ में 5 से 10 लीटर के 2 से 4 कलश सजाकर कांवड़िया कड़ी मेहनत के बाद दिन में 8 से 10 किलोमीटर रास्ता तय करने के बाद शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। चंडौस, जनपद- अलीगढ़ निवासी बेड़ा गुरु हिमांशु चौहान ने बताया कि उनके साथी सतेंद्र, अरुण, शिवम, विनीत, भानु, उदल, विष्णु व नितिन कलश कावड़ लेकर लगभग 65 कि.मी. की दूरी तय कर अपने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करे...